ITI COPA Latest Syllabus 2025 NSQF Level 3.5
Updated on March 2023 Download PDF
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) एक वर्षीय पाठ्यक्रम है जो की शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (CTS) के अंतर्गत प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE)के द्वारा संचालित है. इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छात्रों को 10 + 2 पैटर्न की 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण में होना चाहिए।
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान (Trade Theory) एवं व्यवहारिक कौशल (Trade Practical) के साथ ही रोजगार कौशल (Employability Skills) प्रदान करता है । प्रशिक्षण कार्यक्रम पास करने के बाद प्रशिक्षु को NCVT/SCVT द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) / स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट (STC) दिया जाता है।
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम आपको कंप्यूटर फंडामेंटल, बेसिक हार्डवेयर, पीसी और अन्य संबंधित उपकरणों के रखरखाव, एमएस ऑफिस, प्रेजेंटेशन और ग्राफिक पैकेज, डेटाबेस मैनेजमेंट एसक्यूएल, कंप्यूटर नेटवर्किंग, इंटरनेट, ई कॉमर्स एवं साइबर सिक्युरिटी, वेब डिजाईन एचटीएमएल, CSS, जावास्क्रिप्ट, क्लाउड कम्प्यूटिंग, डेटा विजुअलाईज़ैशन पॉवर बीआई, पाइथान अथवा जावा प्रोग्रामिंग सीखने के लिए उपयोगी है।
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम के अंतर्गत निम्न टॉपिक्स का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक कौशल प्रदाय किया जाता है। वर्तमान में NSQF 3.0 आधारित सिलेबस जुलाई 2022 में अपडेट कर पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है, जिसे मार्च 2023 में रिवाइज़ कर NSQF लेवल 3.5 किया गया है। जो कि निम्नानुसार है:
ITI COPA Course Contents as per Latest Syllabus 2025
NSQF Level 3.5 Updated on March 2023
1. Operating System : Install and setup operating system and related software in a computer following safety precautions.
2. Microsoft Word : Create, format and edit document using word processing application software.
3. Microsoft Excel : Create, format, edit and develop a workbook by using spreadsheet application software.
4. Microsoft Powerpoint : Create and customize slides for presentation.
5. DBMS MySQL : Create and manage database file by using MySQL.
6. Computer Networking : Install, setup/configure, troubleshoot and secure computer network including Internet.
7. HTMS & CSS : Develop web pages using HTML, CSS .
8. JavaScript : Develop web pages using Java Script.
9. Advance Excel / PowerBi : Create workbooks with advanced formulas, macros, charts, pivot tables and demonstrate ability to use Power tools.
10. Internet and E-Commerce : Browse, select and transact using E- commerce websites.
11. Cyber Security : Secure information from Internet by using cyber security concept.
12. Cloud Computing : Explain Cloud concepts & services and Describe Application Development Life Cycle.
13. Python / Java Programming : Write programs using Python / Java language.
(Elective - Choose any One Language),
ITI COPA Latest Syllabus 2025
Revised in March 2023 NSQF Level 3.5 Download PDF
आईटीआई कोपा लेटेस्ट सिलेबस 2024 पॉवरपॉइंट प्रज़ेन्टैशन
ITI-COPA NSQF-3.5 Latest Syllabus 2024 Download PPT
आईटीआई कोपा सिलेबस 2022
ITI-COPA NSQF Syllabus 2022 Download PDF
आईटीआई कोपा सिलेबस 2019
ITI-COPA NSQF Syllabus 2019

सभी कंप्यूटर विषयों कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस-ऑफिस, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, इंटरनेट और एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट, इंटरनेट और ई कॉमर्स, साइबर सिक्युरिटी, पाइथान प्रोग्रामिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग के वीडियो ट्यूटोरियल हेतु विज़िट करें।
Video Tutorials
सभी कंप्यूटर विषयों कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस-ऑफिस, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, इंटरनेट और एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट, इंटरनेट और ई कॉमर्स, साइबर सिक्युरिटी, पाइथान प्रोग्रामिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग के कम्प्यूटर ट्यूटोरियल हेतु विज़िट करें।
Computer Notes
सभी कंप्यूटर विषयों कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस-ऑफिस, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, इंटरनेट और एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट, इंटरनेट और ई कॉमर्स, साइबर सिक्युरिटी, पाइथान प्रोग्रामिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग के प्रैक्टिकल गाइड हेतु विज़िट करें।
Practical Guide
कोपा गाइड आपको आईटीआई के कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (आईटीआई -कोपा) कोर्स के बारे में समस्त जानकारी एवं सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप आईटीआई कोपा कोर्स क्या है? आईटीआई कोपा कोर्स का सिलेबस क्या है? आईटीआई कोपा कोर्स की मान्यता क्या है? आईटीआई कोपा के बाद जॉब / रोजगार की संभावनाएं, आईटीआई कोपा हेतु अध्ययन सामग्री, आईटीआई कोपा हेतु ऑनलाइन टेस्ट, आईटीआई कोपा हेतु वीडियो ट्युटोरियल एवं आईटीआई कोपा कोर्स के हिंदी नोट्स एवं पीडीऍफ़ उपलब्ध करा रहा है. आईटीआई कोपा से सम्बंधित किसी भी समस्या / सुझाव हेतु आप कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
ITI-COPA (Computer Operator and Programming Assistant) Course Information, Syllabus, Admission, Job Profile, Apprenticeship, Admission Guidance in Hindi. ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) trade is conducted by NCVT. ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) trade is a job oriented trade and suitable for Government and Private Sector. In this website you can find all the information about ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) trade and answer like these questions : What is ITI COPA? What is Copa diploma? What is computer operator and programming assistant in ITI? What can I do after ITI Copa? ITI COPA Course Details.Job Opportunity after completion of COPA Course. Self-Employment after ITI COPA.
|| Theory || Practicals || Video Tutorials || Online Test Series ||