ITI COPA Latest Syllabus 2025 Revised in March 2023 NSQF Level 3.5 Download PDF
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान (Trade Theory) एवं व्यवहारिक कौशल (Trade Practical) के साथ ही रोजगार कौशल (Employability Skills) प्रदान करता है । प्रशिक्षण कार्यक्रम पास करने के बाद प्रशिक्षु को NCVT/SCVT द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) / स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट (STC) दिया जाता है।
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम आपको कंप्यूटर फंडामेंटल, बेसिक हार्डवेयर, पीसी और अन्य संबंधित उपकरणों के रखरखाव, एमएस ऑफिस, प्रेजेंटेशन और ग्राफिक पैकेज, डेटाबेस मैनेजमेंट MY-SQL,नेटवर्किंग कान्सेप्ट, इंटरनेट ब्राउजिंग और ई-मेल, वेब डिजाईन HTML / CSS / JavaScript, क्लाउड कम्प्यूटिंग, ई कॉमर्स, साइबर सिक्युरिटी, प्रोग्रामिंग इन जावा / पाइथान लैंग्वेज आदि में कौशल विकास हेतु उपयोगी है।
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम के अंतर्गत निम्न टॉपिक्स का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक कौशल प्रदाय किया जाता है। जुलाई 2022 में आईटीआई कोपा हेतु नया NSQF Level 3 आधारित सिलेबस को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है जो कि निम्नानुसार है।