ITI COPA Training Officer Online Test Practice
मध्य प्रदेश में कौशल विकास संचालनालय द्वारा आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती 2026 के लिए पिछले वर्षों की परीक्षा पर आधारित MCQ टेस्ट
Online MCQ Test for ITI Training Officer Recruitment 2026 as per Previous Year Questions
मध्य प्रदेश में कौशल विकास संचालनालय द्वारा विभिन्न शासकीय आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों के लिए प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी। यह भर्तियाँ मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा की जाएंगी। कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश (MPDSD) द्वारा ITI प्रशिक्षण अधिकारी पदों के लिए पूर्व के वर्षों में आयोजित की गई परीक्षा के अनुसार मॉक टेस्ट प्रदाय किए जा रहे हैं, जो इस परीक्षा के पैटर्न को समझने में सहायक होंगे।
इस ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में कम्प्यूटर से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले MCQ दिए गए हैं। यह टेस्ट पेपर मध्यप्रदेश एम्पलॉयी सिलेक्शन बोर्ड (ESB, MP) द्वारा आईटीआई ट्रैनिंग ऑफिसर 2024 कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) के दिनांक 03/10/2024 की शिफ़्ट I पर आधारित है। यह आपको आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्त्वपूर्ण होगा।
📌 टेस्ट में 75 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) हैं, जिसकी अवधि 1 घंटा है।
कोपा-गाइड सभी कंप्यूटर विषयों कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस-ऑफिस, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, स्ट्रक्चर क्वेरी लेंग्वेज (SQL), कंप्यूटर नेटवर्किंग, इंटरनेट एवं ई कॉमर्स, साइबर सिक्युरिटी, वेब डिजाईन एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग, एडवांस एक्सेल पावर बी, पाइथन एवं जावा प्रोग्रामिंग के ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध कराता है। इन टेस्ट के माध्यम से आप कंप्यूटर टॉपिक्स में अपनी प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं। यह टेस्ट सीरीज हिंदी में उपलब्ध है एवं पूरी तरह से फ्री है। ऑनलाइन टेस्ट सीरीज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आपके लिए महत्त्वपूर्ण होगी।
टेस्ट से पूर्व निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
📌 गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं है।
📌 प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में प्रदर्शित किए जाएंगे।
📌 टेस्ट के दौरान ब्राउज़र विंडो को बंद या रीफ़्रेश न करें।
📌 अपना उत्तर सेव करने के लिए 'Save & Next' पर क्लिक करें।
📌 बाद में उत्तर देने के लिए 'Review' बटन का उपयोग करें।
📌 टेस्ट समाप्त होने पर ही 'Submit' पर क्लिक करें।
📌 टेस्ट का रिजल्ट एवं सही उत्तर अंत में अवश्य देखें।
📌 टेस्ट स्टार्ट करने के लिए लॉगिन विंडो में अपनी डिटेल्स दर्ज करें।
ITI Training Officer Recruitment 2026
Information, Guidelines, Question Paper, Mock Test Practice
ITI Training Officer Recruitment 2024
Previous Year Question Paper Date 03/10/2024 Shift I
आईटीआई कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) ट्रैनिंग ऑफिसर परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
आईटीआई (ITI-COPA) ट्रैनिंग ऑफिसर परीक्षा के ओल्ड क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करें।
Download ITI-Computer Operator & Programming Assistant (COPA) Trade Latest Syllabus
आईटीआई कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) ऑनलाइन टेस्ट सीरीज
Tags- How to prepare for ITI COPA Training Officer Exam 2026. Online Practice Test for ITI Training Officer Recruitment 2026. Free Mock Test for ITI COPA Exam. Directorate of Skill Development Madhya Pradesh (MPDSD) Vacancy, Eligibility, Salary, Notification, Old Test Papers PDF. Eligibility Criteria for ITI Training Officer Computer Operator & Programming Assistant (COPA) Post. Latest Notification for ITI Training Officer Vacancy. ITI Instructor Tentative Exam Date. MP ITI TO Vacancy 2026. MP ITI Training Officer Vacancy 2026. Total Post and Salary. ITI COPA Practical VIVA Important Questions, Important Computer GK Questions. Computer Awareness One Liners in Hindi. 500+ Computer GK Que Hindi PDF.TOP 500 One Liner Computer Questions For SSC, Railway, RRB,UPSC and Govt exam. Computer Operator And Programming Assistant (COPA) Practical Question Paper. Computer Fundamental One Liner Question. Important Computer Questions in Hindi PDF
