COPA

MS OFFICE लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
MS OFFICE लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Using Chart in MS-Excel Hindi Tutorial

MS-Excel Using Charts Hindi Tutorial

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट्स का प्रयोग
Using Charts in Microsoft Excel


CHARTS IN MS EXCEL HINDI Tutorial

Microsoft Excel Using Chart
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट का उपयोग


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट का उपयोग डेटा को ग्राफिकल फॉर्म में प्रेजेंट करने के लिए किया जाता है। चार्ट वर्कशीट में डेटा का ट्रेंड देखने के लिए उपयोग किया जाता है, जो डेटा को विभिन्न तरीके से देखने की सुविधा प्रदान करते हैं।
किसी भी एक्सेल वर्कबुक में बहुत सारा डेटा हो सकता है, और उस डेटा की व्याख्या करना अक्सर मुश्किल हो सकता है। उदाहरण के लिए, किसी वर्कशीट में बहुत सारे डेटा से उच्चतम (Maximum) और निम्नतम (Minimun) वैल्यू को देखना हैं?
किन्हीं दो वर्षों के डेटा की तुलना करना है?
जब डेटा को चार्ट के रूप में दर्शाया जाता है तो इस तरह के प्रश्नों के उत्तर चार्ट को देखने से ही अधिक स्पष्ट एवं आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं।
एक्सेल में चार्टिंग फीचर से आसानी से विभिन्न प्रकार के चार्ट बनाए जा सकते है।

Microsoft Excel Using Chart

उपरोक्त चार्ट को देखने से ही विभिन्न मैनेजर के परफॉरमेंस का मूल्यांकन आसानी से किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट की विशेषताएं निम्न हैं:
 ➥ चार्ट डेटा का विजुअल रिप्रजेंटेशन है, जिसमें डेटा को बार चार्ट में बार या लाइन चार्ट में लाइनों द्वारा दर्शाया जाता है।
 ➥ चार्ट डेटा को इन्फोग्राफिक तरीके से ज्यादा अच्छी तरह से प्रस्तुत करते हैं।
 ➥ चार्ट का प्रयोग डेटा (Data) के विश्लेषण में किया जाता हैं।
 ➥ जटिल डेटा (Data) को भी चार्ट (Chart) के द्वारा आसानी से समझाया जा सकता है।
 ➥ चार्ट किसी भी तरह के डेटा के विश्लेषण में सहायक होता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट बनाना
Creating Chart in MS-Excel


एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए इन्सर्ट टैब का प्रयोग किया जाता है।
1- एक्सेल में Insert टैब पर क्लिक करके चार्ट का प्रयोग किया जा सकता है।
2- चार्ट बनाने के लिए डेटा सिलेक्ट करके चार्ट ग्रुप में दिए गए विभिन्न चार्ट से किसी भी चार्ट पर क्लिक करके चार्ट्स बनाए जा सकते हैं।

Insert Chart in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डेटा को सिलेक्ट करके चार्ट ग्रुप में Recommended Charts से किसी चार्ट टाइप को सिलेक्ट करके क्लिक करने पर एक्सेल द्वारा वर्कशीट पर चार्ट तैयार कर दिया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - चार्ट के प्रमुख तत्व
Elements of Chart in Microsoft Excel


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट इन्सर्ट करने पर स्क्रीन पर एक एरिया में चार्ट दिखाई देता है, जिसे चार्ट एरिया (Chart Area) कहते हैं। चार्ट एरिया (Chart Area) में चार्ट के विभिन्न एलिमेंट्स को आवश्यकतानुसार प्रदर्शित किया जा सकता है। किसी भी चार्ट के प्रमुख एलिमेंट्स हैं:-
 ➥ चार्ट टाइटल (Chart Title)
 ➥ ऐक्सिस टाइटल (Axis Title)
 ➥ डेटा सीरीज (Data Series)
 ➥ लेजेंड (Legend)
 ➥ डेटा लेबल (Data Labels)
 ➥ डेटा टेबल (Data Tabel)
 ➥ ग्रिडलाइंस (Gridlines)

Elements of Chart in Microsoft Excel


चार्ट के सब्जेक्ट को दर्शाने के लिए चार्ट टाइटल का प्रयोग किया जाता है, सामान्यतः चार्ट टाइटल चार्ट के ऊपर दिया जाता है। चार्ट लेआउट के अनुसार ड्रेग एंड ड्रॉप ऑप्शन का प्रयोग करके इसकी पोजीशन को चेंज किया जा सकता है।


ऐक्सिस टाइटल 2 टाइप के होते है : हॉरिजॉन्टल ऐक्सिस टाइटल और वर्टिकल ऐक्सिस टाइटल, चार्ट की आवश्यकतानुसार इन्हें उपयोग किया जा सकता है।
Horizontal एक्सेस टाइटल Y- Axis को और Vertical एक्सेस टाइटल X-Axis को रिप्रेजेंट करता है।


जिस डेटा के आधार चार्ट बनाया जाता है, वह डेटा सीरीज कहलाता है, यह कॉलम अथवा बार के रूप में होता है।


एक से अधिक डेटा टाइप वैल्यू के लिए लेजेंड (Legend) का उपयोग किया जाता है, लेजेंड डेटा का वर्गीकरण करके उसे अलग कलर्स में दर्शाता है, जिससे चार्ट में डेटा को पहचानना आसान हो जाता है। सामान्यतः इनका उपयोग डेटा को अलग अलग कलर में दर्शाने के लिए किया जाता है।


डेटा लेबल में डेटा की वैल्यू को दर्शाया जाता है, इस वैल्यू को डेटा सीरीज के ऊपर प्रदर्शित किया जाता है।


डेटा टेबल चार्ट के साथ डेटा को टेबल के रूप में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। सामान्यतः डेटा टेबल को चार्ट के नीचे दर्शाया जाता है


ग्रिडलाइंस का प्रयोग सामान्यतः चार्ट के पीछे किया जाता है, जो कि निश्चित दूरी पर लाइन के रूप में दिखाई देती है, इन्हें हॉरिजॉन्टल एवं वर्टिकल दोनों प्रकार से दर्शाया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल चार्ट टूल्स
MS-Excel using Chart Tools


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट टूल्स का उपयोग चार्ट की डिजाइन एवं फॉर्मेट को परिवर्तित करने के लिए किया जाता है, जब किसी चार्ट को सिलेक्ट किया जाता है, तो चार्ट टूल रिबन के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देता है। चार्ट टूल में दो भाग होते हैं:
 ➥  डिजाइन (Design)
 ➥  फॉर्मेट (Format)

MS-Excel using Chart Tools

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल चार्ट्स डिजाइन टूल का प्रयोग
MS-Excel using Chart Design Tools


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल चार्ट टूल्स रिबन के डिजाइन टैब के द्वारा चार्ट का लेआउट, चार्ट स्टाइल, चार्ट कलर, चार्ट टाइप को परिवर्तित करना जैसे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं, इस डिजाइन टैब के ऑप्शन निम्न हैं:
 ➥  Add Chart Element
 ➥  Quick Layout
 ➥  Change Colors
 ➥  Chart Styles
 ➥  Switch Row / Column
 ➥  Select Data
 ➥  Change Chart Type
 ➥  Move Chart
इसका प्रयोग निम्नानुसार चार्ट डिजाइन को बदलने के लिए किया जा सकता है।

MS-Excel using Chart Design Tools

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल चार्ट्स की फॉर्मेटिंग
MS-Excel Using Chart Tools Format Tab


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल चार्ट टूल्स रिबन के फॉर्मेट टैब के द्वारा पूरे चार्ट अथवा चार्ट के किसी एक भाग जैसे चार्ट एरिया, प्लॉट एरिया, टाइटल आदि को दिए गए ऑप्शन का प्रयोग करके परिवर्तित किया जा सकता है। चार्ट्स की फॉर्मेटिंग जैसे टेक्स्ट इफेक्ट, बैकग्राउंड का उपयोग, शैप इफेक्ट इत्यादि का उपयोग करके चार्ट को प्रभावशाली बनाया जा सकता है। इसके लिए चार्ट टूल्स से फॉर्मेट टैब का प्रयोग किया जा सकता है। जो विभिन्न फॉर्मेट ऑप्शन उपलब्ध कराता है। इस फॉर्मेट टैब का प्रयोग निम्नानुसार किया जा सकता है।

MS-Excel Using Chart Tools Format Tab

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट के प्रकार
Types of Charts in in MS-Excel


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) हमें अनेक प्रकार के चार्ट बनाने की सुविधा प्रदान करता है। एक्सेल में विभिन्न प्रकार के चार्ट्स (Charts) बनाए जा सकते हैं। एक्सेल में विभिन्न उद्देश्यों के आधार पर चार्ट बनाए जा सकते हैं,। एक्सेल में प्रयोग किए जाने वाले प्रमुख चार्ट निम्न हैं :  ➥ Column Chart (कॉलम चार्ट)
 ➥ Bar Chart (बार चार्ट)
 ➥ Line Chart (लाइन चार्ट)
 ➥ Pie Chart (पाई चार्ट)
 ➥ Doughnut Chart (डोनट चार्ट)
 ➥ Area Chart (एरिया चार्ट)
 ➥ XY (Scatter) Chart (स्कैटर चार्ट)
 ➥ Bubble Chart (बबल चार्ट)
 ➥ Stock Chart (स्टॉक चार्ट)
 ➥ Surface Chart (सरफ़ेस चार्ट)
 ➥ Radar Chart (रडार चार्ट)
 ➥ Combo Chart (कॉम्बो चार्ट)



Microsoft Excel Introduction
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का परिचय




Edit Cells in Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सेल एडिटिंग




Format Cells in Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सेल फॉर्मेटिंग




Video Tutorials | Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल



How to Insert Charts in MS-Excel? Learn to use Working with Charts, Elements of a chart, Create a chart - Chart Title, Axis, Style and Format Charts, Learn the elements of a chart, Create a chart, chart types, charts, charts in excel, charts tutorial, data science, data visualization, data visualization excel, data visualization in excel, different types of graphs, excel charts, excel charts and graphs tutorial, excel data visualization, Excel Tips in Hindi, excel topic, graphing data, pie chart, scatterplot, statistics, types of chart, types of charts, types of charts in excel, types of charts tutorial, types of graphs, types of graphs in statistics, which is the best chart

चार्ट कितने प्रकार के होते हैं? एक्सेल में चार्ट का प्रयोग कैसे करे? एक्सेल में चार्ट के प्रकार कॉलम चार्ट लाइन चार्ट पाई चार्ट बार चार्ट एरिया चार्ट स्कैटर चार्ट स्टॉक चार्ट डोनट चार्ट बबल चार्ट राडार चार्ट, एक्सेल में चार्ट का उपयोग, चार्ट्स क्या है? एम. एस. एक्सेल में चार्टस के प्रकार समझाइए। चार्ट्स क्या है? एम.एस. एक्सेल में चार्टस के प्रकार समझाइए। एमएस एक्सेल में चार्ट कैसे बनाएं? चार्ट के प्रकार और प्रयोग, चार्ट क्या है? एमएस एक्सेल में चार्ट का प्रयोग कैसे करें? एमएस एक्सेल में चार्ट के प्रकार। पाई चार्ट, स्कैटर चार्ट, कॉलम चार्ट, एरिया चार्ट चार्ट क्या है? एमएस एक्सेल में चार्ट का प्रयोग कैसे करें? एमएस एक्सेल में चार्ट के प्रकार। पाई चार्ट, स्कैटर चार्ट, कॉलम चार्ट, एरिया चार्ट एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं और उन्हें कैसे बनाते हैं? एक्सेल में चार्ट का उपयोग क्यों करते हैं?

MS-Excel Formula Tab in Hindi

MS-Excel Formula Tab in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला टैब
Using Formula Tab in Microsoft Excel


Financial Functions in MS-Excel Hindi Videos

Microsoft Excel Using Formula and Functions
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला एवं फंक्शन का उपयोग


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला (formula) का उपयोग गणितीय गणना (Calculations) करने के लिए किया जाता है। फार्मूला का उपयोग एक या एक से अधिक सेल से आवश्यकतानुसार वैल्यू प्राप्त करने के लिए किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला का उपयोग साधारण गणनाओं से लेकर जटिल कार्यों के लिए किया जाता है।
फार्मूला का उपयोग किसी भी स्प्रेडशीट में डेटा को जोड़ने, घटाने, गुणा करने और विभाजित करने के अलावा जटिल सांख्यिकीय गणनाएं (Statistical Calaculations), वित्तीय गणनाएं (Financical Calaculations) और वैज्ञानिक गणनाएं (Scintific Calaculations) के लिए आसानी से कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फंक्शन (MS-Excel Function) प्रीडिफाइन्ड फार्मूला होते है, जिनका प्रयोग फार्मूला को सरल एवं अधिक तेजी से उपयोग करने के लिए किया जाता है। जैसे एक से अधिक सेल की संख्याओं को जोड़ने के लिए SUM फंक्शन, एवरेज निकालने के लिए Average फंक्शन, सेल में से अधिकतम वैल्यू के लिए MAX फंक्शन, सेल में से न्यूनतम वैल्यू के लिए MIN फंक्शन आदि।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में 500 से अधिक फंक्शन दिए गए हैं, जिनके द्वारा एक्सेल में कठिन से कठिन गणनाओं को आसानी से सॉल्व किया जा सकता है। इन फंक्शन को फार्मूला टैब से फंक्शन लाइब्रेरी ग्रुप से प्रयोग किया जा सकता है। ये फंक्शन फाइनैन्शियल, स्टेटिस्टिकल, मेथमेटिकल, लॉजिकल, टेक्स्ट, डेट एवं टाइम, आदि श्रेणियों में प्रयोग की जा सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फंक्शन (MS-Excel Function) को उपयोग करने के लाभ निम्नानुसार हैं:
1- फार्मूला लिखने में लगने वाले समय को बचाता है।
2- जटिल गणनाओं को सरल बनाता है।
2- परिणाम को तेजी से प्रदर्शित करता है।
4- फार्मूला में होने वाली टाइपिंग की गलतियों को कम करता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - फार्मूला टैब का उपयोग | Microsoft Excel - Using Formula Tab


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फंक्शन ऐसे प्रीसेट फार्मूला है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के केलकुलेशन करने के लिए होता है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फ़ंक्शन (function) को इन्सर्ट करने के लिए फार्मूला टैब (Formula Tab) का प्रयोग किया जाता है। माउस पॉइन्टर से फार्मूला टैब पर क्लिक करने पर निम्नानुसार स्क्रीन पर फार्मूला टैब दिखाई देता है।

Microsoft Excel - Using Formula Tab

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला टैब मुख्य रूप से 5 भागों में बंटा होता है।
 ➥ इन्सर्ट फ़ंक्शन | Insert Function
 ➥ फंक्शन लाइब्रेरी | Function Library
 ➥ डिफाइन्ड नेम | Defined Names
 ➥ फार्मूला ऑडीटिंग | Formula Auditing
 ➥ केलकुलेशन | Calculations

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - इन्सर्ट फंक्शन
Insert Function in Microsoft Excel


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला टैब (Formula Tab) का पहला ऑप्शन इन्सर्ट फंक्शन है। इन्सर्ट फ़ंक्शन का उपयोग एक्सेल में फंक्शन इन्सर्ट करने के लिए किया जाता है।
इन्सर्ट फ़ंक्शन (Insert Function) – जब आप इन्सर्ट फंक्शन पर क्लिक करते हैं तो एक्सेल वर्कशीट के सामने इन्सर्ट फंक्शन डायलॉग बॉक्स दिखाई डेटा है।
इस डायलॉग बॉक्स से किसी भी फंक्शन को सिलेक्ट करके प्रयोग किया जा सकता है। डायलॉग बॉक्स किसी भी फंक्शन में प्रयोग किए जाने वाले आर्ग्यूमेंट को स्टेप बाइ स्टेप दिखाता है, जिससे फ़ंक्शन को प्रयोग करना आसान हो जाता है।

Insert Function in Microsoft Excel

फ़ंक्शन डायलॉग बॉक्स किसी भी सिलेक्ट किए गए फ़ंक्शन को प्रयोग करने के लिए स्टेप बाइ स्टेप ऑप्शन उपलब्ध कराता है। फ़ंक्शन से संबंधित हेल्प के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल उसके उपयोग की जानकारी प्रदर्शित कर देता है।
इन्सर्ट फंक्शन को शॉर्टकट की की मदद से तेजी से इस्तेमाल कर सकते है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - फंक्शन लाइब्रेरी
Function Library in Microsoft Excel


फ़ंक्शन लाइब्रेरी ग्रुप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में उपलब्ध सभी फ़ंक्शन को अलग अलग केटेगरी में प्रदर्शित करता है। जिससे किसी भी फ़ंक्शन का प्रयोग आसानी से किया जा सके।

Function Library in Excel

फ़ंक्शन लाइब्रेरी में मौजूद फ़ंक्शन की केटेगरी निम्न हैं।
 ➥ ऑटोसम | AutoSum
 ➥ रीसेन्टली यूज़्ड | Recently Used
 ➥ फाइनैन्शियल | Financial
 ➥ लॉजिकल | Logical
 ➥ टेक्स्ट | Text
 ➥ डेट एण्ड टाइम | Date & Time
 ➥ लुक अप एण्ड रेफरेन्स | Lookup & Reference
 ➥ मेथ एण्ड ट्रिगोनोमेट्री | Math & Trigo
 ➥ स्टेटिस्टिकल | Statistical
 ➥ इंजीनियरिंग | Engineering

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ऑटोसम का प्रयोग | MS-Excel using AutoSum


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ऑटोसम फ़ंक्शन (AutoSum Function) का प्रयोग किसी भी सेल रेंज का सम, एवरेज, मिनमम, मेक्सीमम जैसे फ़ंक्शन को सिंगल क्लिक से किया जा सकता है। ऑटोसम करने के लिए जिन सेल पर इसे प्रयोग करना है उसके नेक्स्ट सेल में माउस पॉइन्टर के द्वारा औटोसम बटन पर क्लिक करने से वह ऑटोमैटिक न्यूमेरिक वैल्यू वाली अजैसन्ट सेल रेंज को सिलेक्ट कर उन पर सम फ़ंक्शन को अप्लाइ कर डेटा है।

Excel AutoSum Function

उपरोक्त उदाहरण में सेल B8 पर ऑटोसम फ़ंक्शन (AutoSum Function) का प्रयोग करने से वह ऑटोमैटिक सेल रेंज B2:B7 को सिलेक्ट कर लेता है, क्यूंकि इन्हीं सेल में न्यूमेरिक वैल्यू हैं।
ऑटोसम फ़ंक्शन (AutoSum Function) सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला फ़ंक्शन है, इसलिए यह फ़ंक्शन लाइब्रेरी के अलावा होम टैब पर भी बटन के रूप में उपलब्ध है। ऑटोसम के लिए शॉर्टकट की का प्रयोग किया जा सकता है।

ऑटोसम फ़ंक्शन (AutoSum Function) द्वारा निम्न फ़ंक्शन आसानी से प्रयोग की जा सकते हैं।




SUM () फ़ंक्शन का उपयोग दिए गए सेल रेंज के सभी वैल्यू को जोड़ने के लिए किया जाता है।
 ➥ Syntax    :   

 ➥ Example    :   

SUM() फ़ंक्शन

=SUM(B2:B7) – यह सेल B1 से B75 तक के सेल्‍स की वैल्‍यू को जोड़ेगा ।
=SUM(A2,A5) – यह सेल A2 और A5 सेल्‍स की वैल्‍यू को को जोड़ेगा ।




माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का AVERAGE() फ़ंक्शन का उपयोग दिए गए सेल रेंज के सभी वैल्यू का औसत (arithmetic mean) प्रदान करता है।
 ➥ Syntax    :   

 ➥ Example    :   

AVERAGE() फ़ंक्शन



माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में MAX() और MIN () फार्मूला क्रमशः सबसे बड़ी और सबसे छोटी वैल्‍यू को निकालने के लिए प्रयोग होती हैं।
 ➥ Example    :   

 ➥ Example    :   

Microsoft Excel MAX() and MIN() Function

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फार्मूला डिफाइन्ड नेम का प्रयोग | MS-Excel Formula using Defined Names


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला बार के डिफाइन्ड नेम (Defined Name) ग्रुप द्वारा किसी भी सेल या सेल रेंज को एक नाम दिया जा सकता है, एवं डिफाइन नेम को फार्मूला में सेल रेफेरेंस की जगह प्रयोग कर सकते हैं|
इस डिफाइन नेम ग्रुप द्वारा सेल रेंज, कॉलम हेडिंग, टेबल आदि को नाम दिया जा सकता है एवं उन्हें फार्मूला में प्रयोग किया जा सकता है, साथ ही नेम मैनेजर की सहायता से उसे एडिट/डिलीट भी किया जा सकता है। इसके प्रमुख ऑप्शन निम्न हैं:
 ➥ Name Manager
 ➥ Define Name
 ➥ Use in Formula
 ➥ Create from Selection




माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डिफाइन नेम बटन पर क्लिक करके किसी भी सेल रेंज या सिलेक्शन को एक नाम दिया जा सकता है, सामान्यतः कॉलम हेडिंग को नेम के रूप में डिफाइन किया जाता है, जिससे उसे आसानी से पहचाना जा सके अथवा फार्मूला में उपयोग किया जा सके।
यदि किसी टेबल में हेडिंग दी गई है तो एक्सेल उसे नेम के रूप में डिफाइन करता है, आवश्यकतानुसार नेम बॉक्स में नया नाम भी दिया जा सकता है।

Use of Define Name in Excel



माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डिफाइन किए गए नेम को नेम मैनेजर की सहायता से देखा जा सकता है। आवश्यकतानुसार किसी भी नेम को एडिट / डिलीट भी किया जा सकता है। नेम मैनेजर (Name Manager) कमांड बटन पर क्लिक करने से डिफाइन नेम की लिस्ट निम्नानुसार प्रदर्शित होने लगती है।

Use of Name Manager in Excel

यदि कोई नाम डिफाइन नहीं किया गया है, तो न्यू बटन पर क्लिक करके नए नेम डिफाइन किए जा सकते हैं।




माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डिफाइन किए गए नेम को यूज इन फार्मूला (Use in Formula) ऑप्शन से किसी भी फार्मूला में उपयोग किया जा सकता है।


Excel Use in Formula Option

उपरोक्त उदाहरण में कॉलम हेडिंग के नाम डिफाइन कर उन्हें सेल रेफेरेंस की जगह फार्मूला में प्रयोग किया गया है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फार्मूला ऑडीटिंग का प्रयोग | Use of Formula Auditing in MS-Excel


फार्मूला ऑडीटिंग (Formula Auditing), माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला को चेक करने, फार्मूला किन सेल पर लगाया गया है, फार्मूला में गलतियाँ क्या है, इन सभी कार्यों के लिए किया जाता है। इसके प्रमुख ऑप्शन हैं:
 ➥ Trace Precedents : यह विकल्प फार्मूला में किस सेल की वैल्यू प्रभावित हो रही है, उसे एरो के द्वारा प्रदर्शित करता हैं। किसी सेल में फार्मूला होने पर Trace Precedents ऑप्शन पर क्लिक करने पर एरो के माध्यम से फार्मूला के रिजल्ट वाली सेल को प्रदर्शित करेगा।
 ➥ Trace Dependents : यह विकल्प सिलेक्ट किए गए सेल में फार्मूला प्रभावित होने वाली सेल को एरो के द्वारा प्रदर्शित करता हैं। इस ऑप्शन का काम ऊपर वाले ऑप्शन के विपरीत होता है, यह ऑप्शन फार्मूला के उपयोग से प्रभावित होने वाली सेल को एरो के माध्यम से प्रदर्शित करेगा।
 ➥ Remove Arrows : इस विकल्प का उपयोग trace precedents या trace dependents के द्वारा प्रदर्शित होने वाले एरो (arrows) को हटाने के लिए किया जाता है।
 ➥ Show Formulas : इस विकल्प का उपयोग सेल में वैल्यू के स्थान पर फार्मूला को प्रदर्शित करता है। शॉर्टकट की का प्रयोग किया जा सकता है।

 ➥ Error Checking : इस विकल्प का उपयोग फार्मूला में होने वाली सामान्य त्रुटियों को चेक (check) करने के लिए किया जाता हैं।
 ➥ Evaluate Formula : इस विकल्प का उपयोग फ़ॉर्मूला का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। यह फ़ॉर्मूला को स्टेप बाइ स्टेप ईवैल्यूऐट करके वेरीफ़ाई करता है, कि यह सही ढंग से गणना कर रहा है।
 ➥ Watch Window : Watch विंडो विकल्प आपके द्वारा फार्मूला उपयोग करते समय आपको सेल के कंटेन्ट और उनके रिजल्ट देखने की सुविधा प्राप्त होती है। इससे वर्कशीट में उपयोग किए गए फार्मूला की जानकारी देख सकते हैं।

Excel Formula Auditing Option

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फार्मूला केलकुलेशन | MS-Excel Formula Calculations


माइक्रोसॉफ्एक्सेल केलकुलेशन ऑप्शन (Calculations) का उपयोग ऑटोमैटिक या मैन्युअल रूप से फार्मूला को कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है। किसी भी एडिटिंग के पश्चात एक्सेल स्वचालित रूप से इसकी पुनर्गणना करता हैं। इस ऑप्शन के द्वारा इसे ऑन / ऑफ किया जा सकता है।
इसके प्रमुख ऑप्शन हैं:
 ➥ Calculate Now
 ➥ Calculate Sheet



इस विकल्प का उपयोग वर्कशीट की मैनुअल केलकुलेशन करने के लिए किया जाता है। शॉर्टकट की फ़ंक्शन की का प्रयोग किया जा सकता है।





यह विकल्प ऐक्टिव वर्कशीट केलकुलेशन के लिए किया जाता है। शॉर्टकट की का प्रयोग किया जा सकता है।


MS-Excel Formula & Functions in Hindi PDF
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फार्मूला एवं फ़ंक्शन पीडीएफ़ डाउनलोड


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला एवं फंक्शन का प्रयोग, फार्मूला एलीमेंट, सेल रेफरेन्स (Cell Reference), सेल रेफरेन्स के प्रकार (Types of Cell Reference), रिलेटिव सेल रेफरेन्स, एबसाल्यूट सेल रेफरेन्स. मिक्स्ड सेल रेफरेन्स,फार्मूला एवं फ़ंक्शन का प्रयोग, सामान्यतः उपयोग किए जाने वाले फार्मूला एवं फ़ंक्शन, फार्मूला टैब,आदि के लिए यह पीडीएफ़ हिन्दी नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के हिन्दी पीडीएफ़ नोट्स आईटीआई कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) के छात्रों के साथ साथ अन्य कंप्यूटर कोर्स CCA, DCA, PGDCA, BCA एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी होंगे.




Microsoft Excel Introduction
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का परिचय




Edit Cells in Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सेल एडिटिंग




Format Cells in Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सेल फॉर्मेटिंग




Video Tutorials | Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल




Tags - Microsoft Excel Formula and Function Hindi PDF. How to use Microsoft Excel Formula & Function in Hindi. Learn Microsoft Excel in Hindi. Practice MS-Excel Formula & Functions. Commonly used formula and functions in MS-Excel. Financial Functions : Interest, PMT, IPMT, PPMT, FV. Calculate Interest, Calculate EMI using PMT, Using IPMT, PPMT, FV functions. Applications of Microsoft Excel Formula and Functions. Basic Excel formula Sum, Average, Min, Max, Count, Text Functions - Upper, Lower, Trim, Concanate, Proper, Time and Date Function in Hindi. Uses of MS-Excel formula Tutorials in Hindi. Basic ComputerNotes in Hindi. Free ComputerTutorials in Hindi PDF for All. Computer Fundamental Online Study Material Notes in Hindi. Computer Notes in Hindi for various Courses ITI-COPA, CCA, DCA, PGDCA, BCA and All Other Competitive Examinations.

 

||    Theory    ||    Practicals    ||    Video Tutorials    ||    Online Test Series   ||


How to Edit Cell in Excel Hindi Notes

Edit Cells in MS-Excel Hindi Notes

Microsoft Excel - Edit / Select / Navigate in a Cell


Using Cell Formatting in MS-Excel Hindi Videos

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल – वर्कशीट एरिया | Worksheet Area in MS-Excel

यह माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) का मुख्य भाग होता है। वर्कशीट एक टेबल के रूप में दिखाई देती है, यह टेबल कॉलम एवं रो में विभाजित होती है।

वर्कशीट के प्रत्येक कॉलम और रो के इंटरसेक्ट पॉइंट को सेल कहा जाता है। प्रत्येक सेल का एक यूनीक नाम होता है जिससे कॉलम लेवल तथा रो नंबर से जाना जाता है जैसे C2 में C सी कॉलम तथा 2 रो नंबर को इंडीकेट करता है।

वर्कशीट में ऐक्टिव सेल पर ही कार्य किया जा सकता है, जब माउस पॉइंटर को किसी सेल पर रखते हैं तो सेल को एक्टिव सेल कहा जाता है तथा उसका नाम नेम बॉक्स में प्रदर्शित होने लगता है। वर्कशीट के किसी भी एक्टिव सेल में टैक्सट, नम्बर आदि को टाइप अथवा एडिट किया जा सकता है।

नेम बॉक्स किसी भी सेल के एड्रेस को प्रदर्शित करता है जैसे A1,B2,C3 आदि। नेम बॉक्स का उपयोग किसी भी सेल रेंज को दर्शाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके साथ ही किसी भी टेबल अथवा ऑब्जेक्ट को भी नेम दिया जा सकता है, उसके अनुसार ड्रॉप डाउन से टेबल अथवा ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट किया जा सकता है।

Active Cell,Formula Bar in Excel

फॉर्मूला बार नेम बॉक्स के आगे होता है, किसी भी सेल में डेटा को एंटर करने पर वह फॉर्मूला बार में दिखाई देता है। फॉर्मूला बार का उपयोग एडिटिंग के लिए तथा एक्सेल में किसी भी फॉर्मूला को एंटर करने के लिए किया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल – वर्कबुक नेवीगेशन | Navigation in MS-Excel Workbook

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कार्य करने के लिए वर्कशीट की विभिन्न सेल में नेवीगेशन के लिए माउस अथवा कीबोर्ड द्वारा विभिन्न की (Key) का प्रयोग किया जाता है। सामान्यतः कीबोर्ड की टैब की (TAB) द्वारा अगले सेल में एवं एरो की द्वारा ऊपर एवं नीचे की सेल में मूव किया जा सकता है।

Workbook Navigation Shortcut Keys in MS-Excel

क्र. कार्य Task शॉर्टकट की (Shortcut Keys)
1 वर्कबुक में दाएँ / बाएँ / ऊपर / नीचे जाने के लिए Navigate Left / Right / Up / Down Left / Right /Up / Down Arrow Keys
2 अगली सेल में जाने के लिए Move to next cell in row Tab
3 पिछली सेल में जाने के लिए Move to previous cell in row Shift + Tab
4 ऊपर स्क्रीन पर जाने के लिए Up one screen Page Up
5 नीचे स्क्रीन पर जाने के लिए Down one screen PageDown
6 अगली वर्कशीट पर जाने के लिए Move to next worksheet Ctrl + Page Down
7 पिछले वर्कशीट पर जाने के लिए Move to previous worksheet Ctrl + Page Up
8 फर्स्ट सेल पर जाने के लिए Go to first cell Ctrl + Home
9 लास्ट सेल पर जाने के लिए Go to last cell Ctrl + End

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल – सेल सिलेक्शन | Select Cell in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में जिस सेल पर पॉइन्टर होता है, वह ऐक्टिव सेल अथवा करंट सेल होती है। सेल सिलेक्शन के लिए सामान्यतः माउस द्वारा ड्रैग किया जाता है। कीबोर्ड से सिलेक्शन के लिए शिफ्ट की के साथ एरो की अथवा नेवीगेशन की का प्रयोग किया जाता है।

एक से अधिक सेल को जब सिलेक्ट किया जाता है तो वह सेल रेंज कहलाती है।

जब एक आयताकार ब्लॉक में सेल को सिलेक्ट किया जाता है तो वह एजैसेन्ट रेंज होती है। इसमें सभी सेल एक दूसरे को टच करती हैं। जैसे A1 से लेकर C5 तक की सेल को सिलेक्ट किया जाता है तो उसकी रेंज A1:C5 होगी।

Adjacent Cell Range in MS-Excel

जब एक से अधिक एजैसेन्ट रेंज को सिलेक्ट किया जाता है तो वह नॉन एजैसेन्ट रेंज कहलाती हैं। इसके लिए CTRL की के साथ माउस को ड्रैग किया जाता है। जैसे A1 से लेकर C5 तक की सेल एवं D2 से E4 सेल को सिलेक्ट किया जाता है वह नॉन एजैसेन्ट रेंज होगी।

Nonadjacent Cell Range in MS-Excel
उपरोक्त उदाहरण में सिलेक्ट की गई सेल रेंज A1:C5;E4:F7 से प्रदर्शित हो रही है।

Cell Selection Shortcut Keys in MS-Excel

क्र. कार्य Task शॉर्टकट की (Shortcut Keys)
1 दाएँ / बाएँ / ऊपर / नीचे सिलेक्ट करने के लिए Select Left / Right / Up / Down SHIFT + Left / Right / Up / Down Arrow Keys
2 कॉलम सिलेक्ट करने के लिए Select column CTRL + Space
3 रो सिलेक्ट करने के लिए Select Row SHIFT + Space
4 कॉलम सिलेक्ट करने के लिए Select entire column CTRL + Spacebar
5 रो सिलेक्ट करने के लिए Select entire row Shift + Spacebar
6 वर्कशीट सिलेक्ट करने के लिए Select entire worksheet CTRL + Space

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल – सेल एडिटिंग | Editing Cell in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में एडिटिंग निम्नानुसार की जा सकती है।
 »  जिस सेल को एडिट करना हो उसे माउस द्वारा डबल क्लिक करना (double-clicking the cell)
 »  सेल को सिलेक्ट कर फंक्शन की F2 का प्रयोग करना (pressing the F2 key)
 »  सेल को सिलेक्ट कर फार्मूला बार पर क्लिक करना (clicking anywhere within the formula bar)

Cell Editing Shortcut Keys in MS-Excel

क्र. कार्य Task शॉर्टकट की (Shortcut Keys)
1 एक्टिव सेल को एडिट करने के लिए Edit active cell Function Key F2
2 सेल एडिटिंग कैन्सल करने के लिए Cancel cell entry Esc Key
3 दाएं कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए Delete one character to right Delete
4 बाएं कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए Delete one character to left Backspace
5 अन डू करने के लिए Undo last action Ctrl + Z
6 रीडू करने के लिए Redo last action Ctrl + Y

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - होम टैब का प्रयोग | Home Tab in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में होम टेब (Home Tab) का उपयोग सामान्यतः रूटीन कार्यों के लिए किया जाता है, जो कि एक्सेल में सर्वाधिक रूप से किए जाते हैं। एक्सेल में वर्कशीट डाटा को हेडलाइन, हेडिंग एवं डाटा को अलग अलग फॉण्ट स्टाइल्स, कलर्स, साइज़, अपीयरेंस में दर्शाने के लिए सेल फॉर्मेटिंग का प्रयोग होम टैब द्वारा किया जाता है।

Home Tab in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में होम टेब को शॉर्टकट की का प्रयोग करके भी एक्सेस किया जा सकता है।
एक्सेल के होम टेब में मुख्य रूप से सात कमांड ग्रुप होते हैं, जो कि निम्नानुसार हैं:

 1.  Clipboard Group
 2.  Font Group
 3.  Alignment Group
 4.  Number Group
 5.  Style Group
 6.  Cells Group
 7.  Editing Group


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - क्लिपबोर्ड कमांड ग्रुप | Clipboard Command Group in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में क्लिपबोर्ड कमांड ग्रुप (Clipboard Command Group) का प्रयोग अन्य माइक्रोसॉफ्ट प्रोग्राम्स की तरह ही कट, कॉपी, पेस्ट, पेस्ट स्पेशल एवं फॉर्मेट पेंटर ऑप्शन का प्रयोग करने के लिए किया जाता है।
क्लिपबोर्ड ग्रुप मुख्य रूप से कट, कॉपी और पेस्ट के लिए उपयोग किया जाता है, इसका उपयोग डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है। कॉपी करने पर मूल स्थान में डेटा सेव करता है, तथा कट करने पर मूल स्थान से डेटा को हटाकर नए सेल पर पेस्ट किया जाता है। एक्सेल वर्कशीट के एक सेल से दूसरे सेल में सूत्र और गणना किए गए डेटा को भी कॉपी कर सकते हैं।

विंडोज 10 में कॉपी की जाने वाले सभी एलिमेंट, सभी ऑफिस पैकेज (वर्ड, एक्सेल, पावरपोईंट आदि ) एक यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड शेयर करते हैं। जिसे सभी एप्लिकेशन में प्रयोग किया जा सकता है। इसे क्लिपबोर्ड ग्रुप के नीचे दाएं कोने में डायलॉग लॉन्चर पर क्लिक करके क्लिपबोर्ड टास्क पेन प्रदर्शित कर सकते हैं। इस पर विंडोज़ में कट अथवा कॉपी किए गए कंटेन्ट की लिस्ट प्रदर्शित होती है, किसी भी कंटेन्ट पर क्लिक करके उसे एक्सेल में प्रयोग किया जा सकता है।

Clipboard Launcher in Excel

यह फ़ंक्शन आपको सिलेक्ट किए गए एलिमेंट (टेक्स्ट, सेल, नंबर आदि ) को हटाकर (Cut) क्लिपबोर्ड पर सेव कर देता है। फिर इसे ऑफिस प्रोग्राम में कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं। विंडोज़ में कट करने के लिए शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है।

यह फ़ंक्शन आपको सिलेक्ट किए गए एलिमेंट (टेक्स्ट, सेल, नंबर आदि ) को क्लिपबोर्ड पर कॉपी बनाने के लिए किया जाता है। विंडोज़ में कॉपी करने के लिए शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है।

यह कमांड क्लिपबोर्ड से कट अथवा कॉपी की गई सामग्री को वर्कशीट में सिलेक्ट की गई लोकेशन पर पेस्ट करता है। विंडोज़ में पेस्ट करने के लिए शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है।

माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में फॉर्मेट पेंटर का उपयोग सेल अथवा सेल रेंज की फ़ॉर्मेटिंग के लिए किया जाता है। फॉर्मेट पेंटर किसी सेल के फॉन्ट साइज़, फोंट, फॉन्ट कलर, फ़िल कलर अथवा अन्य फ़ॉर्मेटिंग को कॉपी करने की सुविधा देता है।
इसके लिए सेल सिलैक्ट करके फॉर्मेट पेंटर पर क्लिक करें और अन्य सेल पर क्लिक करके उसके टेक्स्ट, फॉन्ट, अथवा अन्य फ़ॉर्मेटिंग को बदला जा सकता है।









Microsoft Excel Video Tutorials
Working with Workbook

Using Cut / Copy / Paste / Format Painter

Microsoft Excel Video Tutorials
Using Cut / Copy / Paste / Format Painter



Microsoft Office Online MCQ Practice Test


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल हिन्दी नोट्स के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डाटा कैसे एंटर करें। एडिटिंग सेल्स इन एक्सेल, सिलेक्ट सेल इन एक्सेल, नेवीगेशन, फार्मूला बार का उपयोग, फ़ॉन्ट साइज़, फ़ॉन्ट अपीयरेंस का उपयोग, टेक्स्ट इफेक्ट्स, टेक्स्ट कलर, टेक्स्ट हाईलाइट का प्रयोग, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फ़ॉर्मेट पेंटर का प्रयोग कैसे करें? फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स, शॉर्टकट की एवं माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल से सम्बंधित कम्प्यूटर नोट्स हिंदी में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. एक्सेल सेल फॉर्मेटिंग कैसे करे ? Cell formatting in MS Excel. MS Excel क्या है? | MS-Excel का विस्तार में विवरण
ये सभी कम्प्यूटर नोट्स हिंदी आईटीआई कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) के छात्रों के साथ साथ अन्य कंप्यूटर कोर्स CCA, DCA, PGDCA, BCA एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी होंगे.

Tags - Microsoft Excel Tutorials in Hindi. Learn Microsoft Excel in Hindi Tutorials. Computer Learning Tutorial. How to use MS-Excel - Cell Formatting. Home Tab in MS-Excel. How to use Cell Formatting. Learning MS-Excel. Using Font Font Dialog Box, Shortcut Keys, Mini ToolBar in MS-Excel. Applications of Microsoft Excel. Video Tutorials in Hindi. Uses of MS-Excel in Hindi. Basic Computer Tutorials in Hindi. Free Computer Tutorials in Hindi for All. Computer Fundamental Online Study Material Tutorials in Hindi. MS-Excel Tutorials for Computer Courses ITI-COPA, CCA, DCA, PGDCA, BCA and Competitive Examinations. Cell Formatting in Excel is Very Easy Hindi Notes, Formatting Font, Font Size, Font Color in Excel. How to use the Bold, Italic, and Underline, Change Cells Height Width, How to Add Fill Color, How to Add a Border in Cell. Use of the Format Painter. How to Edit Cells in Excel? Shortcuts Keys, How to Edit Data in Microsoft Excel, Enter, Edit, and Delete Data in Excel, Excel Shortcut to Edit Cell Step by Step Examples. How to Edit / Select / Navigate in MS-Excel Hindi Tutorial. How to use Active Cell, Name Box and Formula Bar in excel

 

||    Theory    ||    Practicals    ||    Video Tutorials    ||    Online Test Series   ||

Cell Formatting in MS-Excel Hindi Notes

Cell Formatting in MS-Excel Hindi Notes

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - सेल फ़ॉर्मेटिंग
Cell Formatting in MS-Excel


Using Cell Formatting in MS-Excel Hindi Videos

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - सेल फ़ॉर्मेटिंग | Cell Formatting in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल द्वारा विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट तैयार किए जाते हैं जैसे ऑफिस रिपोर्ट, फाइनैन्शियल स्टेटमेंट, इन्वॉइस, एनालिटिकल फॉर्मेट, सेल्स रिपोर्ट, एम्प्लोयी डेटाबेस, स्टूडन्ट लिस्ट, कान्टैक्ट लिस्ट आदि । इन डॉक्यूमेंट को एक्सेल के विभिन्न फ़ॉर्मेटिंग फीचर का उपयोग करके आकर्षक एवं उपयोगी बनाया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल फ़ॉर्मेटिंग द्वारा किसी भी वर्कशीट को आवश्यकतानुसार फॉर्मेट किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के सेल फ़ॉर्मेटिंग फीचर द्वारा हेडलाइन, हेडिंग एवं डाटा को अलग अलग फॉण्ट स्टाइल्स, कलर्स, साइज़, अपीयरेंस, का प्रयोग करके वर्कशीट को उपयोगी एवं देखने में आकर्षक बनाया जा सकता है।
किसी भी एक्सेल वर्कशीट में हैडलाइन का प्रयोग, आवश्यकतानुसार डाटा को बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन करना, कलर का प्रयोग, सेल्स के बीच स्पेस, एलाइनमेंट आदि को सेल फ़ॉर्मेटिंग द्वारा परिवर्तित कर वर्कशीट को अधिक प्रभावशील बनाया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - होम टैब का प्रयोग | Home Tab in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में होम टेब (Home Tab) का उपयोग सामान्यतः रूटीन कार्यों के लिए किया जाता है, जो कि एक्सेल में सर्वाधिक रूप से किए जाते हैं। एक्सेल में वर्कशीट डाटा को हेडलाइन, हेडिंग एवं डाटा को अलग अलग फॉण्ट स्टाइल्स, कलर्स, साइज़, अपीयरेंस में दर्शाने के लिए सेल फॉर्मेटिंग का प्रयोग होम टैब द्वारा किया जाता है।

Home Tab in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में होम टेब को शॉर्टकट की का प्रयोग करके भी एक्सेस किया जा सकता है।
एक्सेल के होम टेब में मुख्य रूप से सात कमांड ग्रुप होते हैं, जो कि निम्नानुसार हैं:

 1.  Clipboard Group
 2.  Font Group
 3.  Alignment Group
 4.  Number Group
 5.  Style Group
 6.  Cells Group
 7.  Editing Group


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - क्लिपबोर्ड कमांड ग्रुप | Clipboard Command Group in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में क्लिपबोर्ड कमांड ग्रुप (Clipboard Command Group) का प्रयोग अन्य माइक्रोसॉफ्ट प्रोग्राम्स की तरह ही कट, कॉपी, पेस्ट, पेस्ट स्पेशल एवं फॉर्मेट पेंटर ऑप्शन का प्रयोग करने के लिए किया जाता है।

विंडोज 10 में कॉपी की जाने वाले सभी एलिमेंट, सभी ऑफिस पैकेज (वर्ड, एक्सेल, पावरपोईंट आदि ) एक यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड शेयर करते हैं। जिसे सभी एप्लिकेशन में प्रयोग किया जा सकता है। इसे क्लिपबोर्ड ग्रुप के नीचे दाएं कोने में डायलॉग लॉन्चर पर क्लिक करके क्लिपबोर्ड टास्क पेन प्रदर्शित कर सकते हैं।

यह फ़ंक्शन आपको सिलेक्ट किए गए एलिमेंट (टेक्स्ट, सेल, नंबर आदि ) को हटाकर (Cut) क्लिपबोर्ड पर सेव कर देता है। फिर इसे ऑफिस प्रोग्राम में कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं। विंडोज़ में कट करने के लिए शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है।

यह फ़ंक्शन आपको सिलेक्ट किए गए एलिमेंट (टेक्स्ट, सेल, नंबर आदि ) को क्लिपबोर्ड पर कॉपी बनाने के लिए किया जाता है। विंडोज़ में कॉपी करने के लिए शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है।

यह कमांड क्लिपबोर्ड से कट अथवा कॉपी की गई सामग्री को वर्कशीट में सिलेक्ट की गई लोकेशन पर पेस्ट करता है। विंडोज़ में पेस्ट करने के लिए शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है।

माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में फॉर्मेट पेंटर का उपयोग सेल अथवा सेल रेंज की फ़ॉर्मेटिंग के लिए किया जाता है। फॉर्मेट पेंटर किसी सेल के फॉन्ट साइज़, फोंट, फॉन्ट कलर, फ़िल कलर अथवा अन्य फ़ॉर्मेटिंग को कॉपी करने की सुविधा देता है।
इसके लिए सेल सिलैक्ट करके फॉर्मेट पेंटर पर क्लिक करें और अन्य सेल पर क्लिक करके उसके टेक्स्ट, फॉन्ट, अथवा अन्य फ़ॉर्मेटिंग को बदला जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - फॉन्ट कमांड ग्रुप | Font Command Group in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के रिबन बार से होम टैब पर फ़ॉन्ट कमांड ग्रुप से सम्बन्धित कमांड पर क्लिक करके प्रयोग किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में किसी भी सेल की फ़ॉर्मेटिंग के लिए एक्सेल वर्कशीट में सेल को सिलेक्ट करने के बाद होम टैब से फॉन्ट ऑप्शन का प्रयोग करके फॉन्ट, फ़ॉन्ट साइज़ एवं अन्य ऑप्शन का प्रयोग चित्रानुसार किया जा सकता है।

Home Tab Font Group in MS-Excel

फ़ॉन्ट कमांड ग्रुप के द्वारा मुख्य रूप से फ़ॉन्ट टाइप, फ़ॉन्ट साइज़, इंक्रीज़ फॉन्ट, डिक्रीज फॉन्ट, फ़ॉन्ट स्टाइल (बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन..), सेल बॉर्डर, फिल कलर, फॉन्ट कलर आदि को परिवर्तित किया जा सकता है।

फ़ॉन्ट टाइप ऑप्शन के ड्रॉप डाउन मेनू में उपलब्ध किसी भी फॉन्ट को सिलेक्ट करके किया जा सकता है। विंडोज़ में इंस्टॉल किसी भी फॉन्ट को ड्रॉपडाउन से सिलेक्ट किया जा सकता है। प्रमुख फॉन्ट टाइप Arial, Times New Roman, Courier, Calibri आदि हैं। एक्सेल में डिफ़ॉल्ट फॉन्ट Calibri सेट रहता है।

फ़ॉन्ट साइज़ विकल्प में ड्रॉप डाउन मेनू से फॉन्ट का साइज़ परिवर्तित किया जा सकता है। ड्रॉप डाउन में फॉन्ट साइज़ 8 पॉइंट से लेकर 72 पॉइंट तक होता है। आवश्यकतानुसार बार में क्लिक करके कोई भी साइज़ टाइप किया जा सकता है। एक्सेल में डिफ़ॉल्ट फॉन्ट साइज़ 11 पॉइंट होता है।

फ़ॉन्ट कमांड ग्रुप के इंक्रीज़ फॉन्ट साइज़ (Increase Font Size) बटन से सिलेक्ट की गई सेल का साइज़ ड्रॉप डाउन मेनू में दिए गए साइज़ के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। एक बार क्लिक करने पर ड्रॉप डाउन मेनू के अनुसार अगला साइज़ बढ जाएगा। अधिकतम 72 पॉइंट तक फॉन्ट साइज़ को इंक्रीज़ किया जा सकता है।

फ़ॉन्ट कमांड ग्रुप के डिक्रीज फॉन्ट साइज़ (Decrease Font Size) बटन से सिलेक्ट की गई सेल का साइज़ ड्रॉप डाउन मेनू में दिए गए साइज़ के अनुसार कम किया जा सकता है। बटन पर एक बार क्लिक करने से ड्रॉप डाउन मेनू अनुसार फॉन्ट साइज़ कम होता जाता है। फॉन्ट का साइज़ 8 पॉइंट तक कम किया जा सकता है।

फ़ॉन्ट कमांड ग्रुप के फॉन्ट स्टाइल (Font Style) ऑप्शन में 3 बटन दिए गए हैं, जिनसे फॉन्ट कि स्टाइल को बोल्ड, इटैलिक, अन्डर्लाइन / डबल अन्डर्लाइन किया जा सकता है। यह टॉगल बटन कि तरह प्रयोग किया जाता है। जिसे प्रेस करने पर कमांड ऐक्टिव / डिऐक्टिव कि जा सकती है। स्टाइल को एक साथ भी अप्लाइ किया जा सकता है।


सिलेक्ट की गई सेल को बोल्ड (Bold) करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता है,जो इस प्रकार दिखाई देगा।

This text is bold.


इसके लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का भी प्रयोग किया जा सकता है।


सिलेक्ट की गई सेल को इटैलिक (Italic) करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता है। यह इस प्रकार दिखाई देगा।

This text is italic.


इसके लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का भी प्रयोग किया जा सकता है।


सिलेक्ट की गई सेल को अंडरलाइन (Underline) करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता है।

This text is underline.


इसके लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का भी प्रयोग किया जा सकता है।


अंडरलाइन (Underline) बटन के ड्रॉप-डाउन में दो कमांड शामिल हैं- अंडरलाइन और डबल अंडरलाइन। ड्रॉप डाउन से डबल अंडरलाइन (Double Underline) को सिलेक्ट कर इस ऑप्शन का प्रयोग किया जा सकता है। यह सामान्यतः अकाउंट फॉर्मैट के लिए प्रयोग की जाती है। इसमें टेक्स्ट के नीचे अन्डरलाइन दो लाइन में दिखाई देती है।

This is Double Underlined Text



माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के सेल बॉर्डर (Cell Border) ऑप्शन द्वारा किसी भी सेल पर बॉर्डर का प्रयोग किया जाता है। इसमें ड्रॉप-डाउन के साथ बटन दिया गया है जिसका प्रयोग करके सिलेक्ट की गई सेल या सेल रेंज पर आवश्यकतानुसार बॉर्डर का उपयोग किया जा सकता है। इसके ड्रॉप-डाउन में नीचे, ऊपर, बाएं, दाएं, नो बॉर्डर, ऑल बॉर्डर, आउटसाइड बॉर्डर, आदि ऑप्शन दिए गए हैं।


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के फिल कलर (Fill Color) ऑप्शन के द्वारा सिलेक्ट की गई सेल पर बैकग्राउंड कलर का प्रयोग किया जा सकता है। इसके ड्रॉप -डाउन में थीम कलर, स्टैन्डर्ड कलर, के साथ साथ मोर कलर ऑप्शन का प्रयोग कर कोई भी कलर फिल किया जा सकता है।


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के फॉन्ट कलर (Font Color) ऑप्शन के द्वारा सिलेक्ट की गई सेल के फॉन्ट का कलर बदला जा सकता है। इसके ड्रॉप-डाउन में थीम कलर, स्टैन्डर्ड कलर, के साथ साथ मोर कलर ऑप्शन का प्रयोग कर कोई भी कलर फॉन्ट पर अप्लाइ किया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - अलाइनमेंट कमांड ग्रुप | Alignment Command Group in MS-Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के होम टैब के फॉन्ट ग्रुप के बाद अलाइनमेंट (Alignment) ग्रुप के द्वारा सिलेक्ट की गई सेल में टेक्स्ट अलाइनमेंट के लिए किया जाता है। इस ग्रुप में हॉरिजॉन्टल अलाइनमेंट, वर्टिकल अलाइनमेंट, ओरीएन्टेशन, इंडेंटेशन, रैप टेक्स्ट एवं मर्ज सेल के ऑप्शन उपलब्ध हैं।

Home Tab Alignment Commands in MS-Excel

अलाइनमेंट कमांड ग्रुप के अंतर्गत निम्नलिखित ऑप्शन हैं:
 1.  वर्टिकल अलाइनमेंट (Vertical Alignment)
 2.  हॉरिजॉन्टल अलाइनमेंट (Horizontal Alignment)
 3.  ओरीएन्टेशन (Orientation)
 4.  डिक्रीज इंडेंट (Decrease Indent)
 5.  इनक्रीज इंडेंट (Increase Indent)
 6.  रैप टेक्स्ट (Wrap Text)
 7.  मर्ज सेल (Merge Cell)


वर्टिकल अलाइनमेंट (Vertical Alignment) के द्वारा किसी सेल में डाटा को टॉप, मिडिल अथवा बाटम अलाइन किया जा सकता है। यह किसी टेबल में निम्नानुसार दिखाई देगा। संबंधित टॉप, मिडिल अथवा बाटम बटन पर क्लिक करके अलाइनमेंट सेट किया जा सकता है।

Vertical Alignment in MS-Excel


हॉरिजॉन्टल अलाइनमेंट (Horizontal Alignment) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पैराग्राफ अलाइनमेंट की तरह ही कार्य करता है, इसमें किसी सेल के डाटा को लेफ्ट, सेंटर अथवा राइट अलाइन किया जा सकता है। यह किसी टेबल में निम्नानुसार दिखाई देगा। संबंधित लेफ्ट, सेंटर अथवा राइट बटन पर क्लिक करके डाटा का अलाइनमेंट सेट किया जा सकता है। एक्सेल में डिफ़ॉल्ट रूप से टेक्स्ट डाटा लेफ्ट अलाइन एवं न्यूमेरिक डाटा राइट अलाइन रहता है।

Horizontal Alignment in MS-Excel


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ओरिएंटेशन (Orientation) का उपयोग डेटा को रो अथवा कॉलम में व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है। सेल में टेक्स्ट को रोटैट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। एक्सेल में ओरीएन्टेशन ग्रुप के ड्रॉपडाउन से संबंधित बटन पर क्लिक करके इसे प्रयोग किया जा सकता है। अतिरिक्त ऑप्शन के लिए फॉर्मैट सेल कमांड से अलाइनमेंट का उपयोग भी किया जा सकता है।
इसके ऑप्शन निम्नानुसार हैं:
 1.  ऐंगल काउन्टर क्लॉकवाइज़ (Angle Counterclockwise)
 2.  ऐंगल क्लॉकवाइज़ (Angle Clockwise)
 3.  वर्टिकल टेक्स्ट (Vertical Text)
 4.  रोटेट टेक्स्ट अप (Rotate Text Up)
 5.  रोटेट टेक्स्ट डाउन (Rotate Text Down)
 5.  फॉर्मैट सेल अलाइनमेंट (Format Cell Alignment)

Cell Formatting Orientation in MS-Excel


इंडेंट्स (Indents) का उपयोग टेक्स्ट को मार्जिन से एक निश्चित दूरी पर सेट करने के लिए किया जाता है, सामान्यतः इसे 0.5 इंच का स्पेस दिया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में इंडेंट का प्रयोग सेल बॉर्डर से टेक्स्ट को एक निश्चित दूरी पर सेट करने के लिए किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डिक्रीज इंडेंट (Decrease Indent) का उपयोग इंडेंट को कम करने के लिए किया जाता है। यदि सेल में टेक्स्ट को इंडेंट दिया गया है तो इस बटन पर क्लिक करके उसे कम किया अथवा हटाया जा सकता है।


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में इनक्रीज इंडेंट (Increase Indent) का उपयोग इंडेंट को देने के लिए किया जाता है। इंडेंट बटन पर क्लिक करने पर यह सेल बॉर्डर से टेक्स्ट को एक निश्चित दूरी पर सेट करता है। इस बटन पर क्लिक करते रहने पर यह इंडेंट को बढ़ाता रहेगा।


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में रैप टेक्स्ट (Wrap Text) उपयोग टेक्स्ट को सेल में एक से अधिक लाइन में रैप करने के लिए किया जाता है। यदि किसी सेल में टेक्स्ट कॉलम विड्थ से अधिक होता है तो रैप टेक्स्ट (Wrap Text) उस टेक्स्ट को एक से अधिक लाइन में प्रदर्शित कर देता है। यह एक टॉगल बटन है जिसे एक बार क्लिक पर टेक्स्ट रैप होता है, दोबारा क्लिक करने पर पूर्व स्थिति में आ जाता है।


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में मर्ज सेल (Merge Cell) का उपयोग एक से अधिक सेल को मर्ज करने के लिए किया जाता है। इसका सबसे अधिक उपयोग टेबल अथवा कॉलम हेडिंग के लिए किया जाता है। मर्ज सेल का सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला ऑप्शन मर्ज एण्ड सेंटर (Merge & Center) है जिसे बटन पर क्लिक करके उपयोग किया जाता है। मर्ज सेल के विभिन्न ऑप्शन निम्नानुसार हैं:
 1.  मर्ज एण्ड सेंटर (Merge & Center) : मर्ज एण्ड सेंटर (Merge & Center) का प्रयोग सिलेक्ट की गई सेल को मर्ज करके अपर लेफ्ट सेल के कंटेन्ट को सेंटर में करता है।
 2.  मर्ज अक्रॉस (Merge Across) : मर्ज अक्रॉस (Merge Across) का प्रयोग सिलेक्ट की गई सेल को मर्ज करके रो की लेफ्ट सेल के कंटेन्ट को मर्ज अक्रॉस करता है।
 3.  मर्ज सेल्स (Merge Cells) : मर्ज सेल्स (Merge Cells) का प्रयोग सिलेक्ट की गई सेल से केवल अपर लेफ्ट सेल के कंटेन्ट को मर्ज करता है।
 4.  अनमर्ज सेल्स (UnMerge Cells) : अनमर्ज सेल्स (UnMerge Cells) का प्रयोग सिलेक्ट की गई सेल को अनमर्ज कर देता है, यदि मर्ज करने के पूर्व अन्य सेल का डेटा रिवर्ट नहीं होता है।

How to Merge Cell in MS-Excel









Microsoft Excel Video Tutorials
Cell Formatting




Microsoft Office Online MCQ Practice Test




Microsoft Excel Practicals


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल हिन्दी नोट्स के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फ़ॉन्ट, फ़ॉन्ट साइज़, फ़ॉन्ट अपीयरेंस का उपयोग, टेक्स्ट इफेक्ट्स, टेक्स्ट कलर, टेक्स्ट हाईलाइट का प्रयोग, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फ़ॉर्मेट पेंटर का प्रयोग कैसे करें? फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स, शॉर्टकट की एवं माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल से सम्बंधित कम्प्यूटर नोट्स हिंदी में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. एक्सेल सेल फॉर्मेटिंग कैसे करे ? Cell formatting in MS Excel. MS Excel क्या है? | MS-Excel का विस्तार में विवरण
ये सभी कम्प्यूटर नोट्स हिंदी आईटीआई कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) के छात्रों के साथ साथ अन्य कंप्यूटर कोर्स CCA, DCA, PGDCA, BCA एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी होंगे.

Tags - Microsoft Excel Tutorials in Hindi. Learn Microsoft Excel in Hindi Tutorials. Computer Learning Tutorial. How to use MS-Excel Cell Formatting. Home Tab in MS-Excel. How to use Cell Formatting. Learning MS-Excel. Using Font Font Dialog Box, Shortcut Keys, Mini ToolBar in MS-Excel. Applications of Microsoft Excel. Video Tutorials in Hindi. Uses of MS-Excel in Hindi. Basic Computer Tutorials in Hindi. Free Computer Tutorials in Hindi for All. Computer Fundamental Online Study Material Tutorials in Hindi. MS-Excel Tutorials for Computer Courses ITI-COPA, CCA, DCA, PGDCA, BCA and Competitive Examinations. Cell Formatting in Excel is Very Easy Hindi Notes, Formatting Font, Font Size, Font Color in Excel. How to use the Bold, Italic, and Underline, Change Cells Height Width, How to Add Fill Color, How to Add a Border in Cell. Use of the Format Painter. How to Format a Cell in Microsoft Excel. Using Merge Cell in MS-Excel, Using Alignment Options in Excel, Orientation Options Angle Counterclockwise, Angle Clockwise, Vertical Text, Rotate Text Up, Rotate Text Down and Format Cell Alignment in Excel.

 

||    Theory    ||    Practicals    ||    Video Tutorials    ||    Online Test Series   ||