Microsoft Excel Formula Functions in Hindi
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला एवं फंक्शन
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला एवं फंक्शन का प्रयोग कैसे करें?
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला (formula) का उपयोग गणितीय गणना (Calculations) करने के लिए किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला (formula) इन्सर्ट करने के लिए सेल में = (equal) साइन का प्रयोग किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला (formula) के द्वारा हम एक या एक से अधिक नम्बरों को गुणा, भाग, जोड़ और घटा सकते हैं।
सेल रेफरेन्स (Cell Reference), सेल रेफरेन्स के प्रकार (Types of Cell Reference), रिलेटिव सेल रेफरेन्स, एबसाल्यूट सेल रेफरेन्स. मिक्स्ड सेल रेफरेन्स,
फार्मूला एवं फ़ंक्शन का प्रयोग, सामान्यतः उपयोग किए जाने वाले फार्मूला एवं फ़ंक्शन, फार्मूला टैब,आदि के लिए यह पीडीएफ़ हिन्दी नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के हिन्दी पीडीएफ़ नोट्स आईटीआई कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) के छात्रों के साथ साथ अन्य कंप्यूटर कोर्स CCA, DCA, PGDCA, BCA एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी होंगे.