एक Web Browser, या सिर्फ “Browser”, वेबसाइटों
को एक्सेस करने और देखने के लिए उपयोग किया जाने वाला एप्लिकेशन है। सामान्य वेब
ब्राउज़रों में Microsoft Internet Explorer, Google
Chrome, Mozilla Firefox,और Apple Safari शामिल हैं। ब्राउजर Hypertext Transfer Protocol
(HTTP) का उपयोग
करके डिलीवर किए गए वेब पेज और वेबसाइट को Human-Readable Content में ट्रांसलेट करता है।
वेब ब्राउजर
का प्राथमिक कार्य HTML कोड को रेंडर (render) करना है, जो कोड वेबपेजों को डिजाइन
या “mark up” करने के लिए
उपयोग किया जाता है। जब भी कोई ब्राउज़र किसी वेब पेज को लोड करता है, तो वह HTML को प्रोसेस करता है, जिसमें टेक्स्ट, लिंक और इमेज और अन्य आइटम
जैसे कि Cascading Style Sheets (CSS) एवं JavaScript फंक्शन
शामिल हो सकते हैं। ब्राउज़र इन सभी कोड्स को प्रोसेस करता है, फिर उन्हें ब्राउज़र विंडो
में प्रस्तुत करता है।
सामान्यतः निम्नलिखित वेब ब्राउज़र का उपयोग
किया जाता है.
इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer)
इन्टरनेट
एक्स्प्लोरर (IE) सबसे
पुराने वेब ब्राउज़र में से एक है। Microsoft द्वारा बनाया यह वेब
ब्राउज़र लगभग सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ डिफ़ॉल्ट रूप में मौजूद होता है।
विन्डोज़ के साथ मिलने के कारण कई लोग इन्टरनेट इसी वैब ब्राऊज़र के द्वारा
प्रयोग करते हैं.
गूगल क्रोम (Google Chrome)
यह एक गूगल प्रोडक्ट है, जिसे 2008
में गूगल द्वारा जारी किया गया था। Chrome ब्राउज़र एक Cross-Platform वेब ब्राउज़र
है। जो लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे – Android, iOS, Windows, Linux को सपोर्ट
करता है। क्रोम वैब किट पर आधारित है। टूलबार तथा मेन्यू को काफ़ी कम और वेब पेज
को अधिक जगह देने के कारण यह स्क्रीन का सबसे अच्छा सदुपयोग करता है। क्रोम
काफ़ी तेज़ ब्राऊज़र है और कई वैबसाइट जिन पर जावास्क्रिप्ट का अधिक प्रयोग हुआ
है क्रोम ही प्रयोग करने की सलाह देते हैं । इसके Incognito Mode का इस्तेमाल करके आप
प्राइवेट ब्राउज़िंग भी कर सकते है ।
मोज़िला फायर फॉक्स (Mozilla Firefox)
मोज़िला
फ़ाउन्डेशन द्वारा बनाया गया यह ब्राऊज़र लगातार अत्यधिक लोकप्रिय होता जा रहा
है। इसकी सबसे रोचक क्षमताएँ इसके थीम तथा एक्सटेंशन हैं। अलग अलग थीम के द्वारा
इसके रंग रूप को बदला जा सकता है। एक्सटेंशनों के द्वारा इसकी क्षमताओं को बढ़ाया या बदला जा सकता यह Windows और Android Device के लिए भी
उपलब्ध है। यह फ्री और ओपन सोर्स प्लेटफार्म है। मोज़िला
फायर फॉक्स को 2002 में जारी किया गया था। इसमे
बाकी वेब ब्राउज़र के मुकाबले ज्यादा फीचर मिलते है।
ओपेरा ब्राउज़र (Opera Browser)
ओपेरा
ब्राउज़र अपनी तेज गति और डाटा सेविंग के लिए जाना जाता है । सिक्यूरिटी और तेज
गति के कारण कई लोग इसका इस्तेमाल करते है। यह ब्राउज़र तकनीकी रूप से सबसे
समृद्ध माना जाता है। कई नई क्षमताएँ सबसे पहले इसी ब्राउज़र में आई हैं - जैसे
एक ही विंडो में कई पृष्ठ दिखाने के लिए टैब का प्रयोग। यह मैक ओ एस, विन्डोज़, लिनक्स सभी ऑपरेटिंग
सिस्टम पर उपलब्ध है। पीसी पर अधिक प्रयोग न होने के बावजूद इसकी उपस्थिति
मोबाईल फ़ोन, स्मार्टफ़ोन तथा पीडीए
(डिजिटल डायरी) पर काफ़ी ज़्यादा है।
सफ़ारी (SAFARI)
यह ब्राऊज़र
ऐप्पल ने अपने मैक औपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया था पर अब यह विन्डोज़ तथा
लिनक्स पर भी उपलब्ध है। यह भी वैब किट पर आधारित है। इसका मुख्य आकर्षण यह है
कि अगर आप मैक औपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हों तो विन्डोज़ तथा लिनक्स पर भी
आपको वही वातावरण मिल सकता है।
|