ITI COPA

JavaScript if else switch case Practical Hindi Notes

JavaScript Practical Examples <br> Using Control Statements if, else, else if, switch case

JavaScript Practical Examples
Using Control Statements if, else, else if, switch case


JavaScript Practical Examples | Using Control Statements

जावास्क्रिप्ट कण्ट्रोल स्टेटमेंट का प्रयोग किसी भी प्रोग्राम को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है. किसी भी प्रोग्राम फ्लो में किस स्टेटमेंट को किस कंडीशन के आधार पर एक्सीक्यूट कराना है अथवा कितनी बार एक्सीक्यूट कराना है यह कार्य कण्ट्रोल स्टेटमेंट द्वारा किया जाता है.
जावास्क्रिप्ट में प्रयोग किए जाने वाले कण्ट्रोल स्टेटमेंट क्या हैं? उनका प्रयोग किस प्रकार किया जाता है। प्रमुख कण्ट्रोल स्टेटमेंट जैसे if, else, elseif, switch case आदि को समझने एवं उपयोग करने हेतु यह प्रैक्टिकल एक्सरसाइज उपयोगी होंगी।




जावास्क्रिप्ट कण्ट्रोल स्टेटमेंट का प्रयोग


प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कण्ट्रोल स्टेटमेंट का प्रयोग किसी भी प्रोग्राम को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है. किसी भी प्रोग्राम फ्लो में किस स्टेटमेंट को किस कंडीशन के आधार पर एक्सीक्यूट कराना है अथवा कितनी बार एक्सीक्यूट कराना है यह कार्य कण्ट्रोल स्टेटमेंट द्वारा किया जाता है.
किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कण्ट्रोल स्टेटमेंट का प्रयोग किसी भी प्रोग्राम कोड में दी गई कंडीशन को चेक कर उसमें से किसी एक कंडीशन को सिलेक्ट कर प्रोग्राम कोड को रन करने के लिए किया जाता है.
कण्ट्रोल स्टेटमेंट किसी भी कंडीशन को इवैल्यूट (Evalute) या चेक करते हैं एवं उसके आधार पर निर्णय लेने के लिए प्रयोग किए जाते हैं.


Ex 4.1 : JavaScript Program to Check Odd or Even Number using if statement.


जावास्क्रिप्ट में if स्टेटमेंट का प्रयोग किसी कंडीशन के true होने पर ही एक्सीक्यूट होता है. इसे निम्न उदाहरण द्वारा आसानी से समझा जा सकता है.

See the Pen Ex4.1 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 4.2 : JavaScript program to check odd or even number using else.


जावास्क्रिप्ट में else स्टेटमेंट का प्रयोग if कंडीशन के false होने के लिए होता है. इसे निम्न उदाहरण द्वारा आसानी से समझा जा सकता है.
उदाहरण :

See the Pen Ex4.3 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 4.3 : JavaScript program to check smallets number using else if.


जावास्क्रिप्ट में else if का प्रयोग पूर्व में दी गई कंडीशन के गलत होने पर अगली कंडीशन को टेस्ट करने के लिए किया जाता है।
उदाहरण :

See the Pen Ex4.2 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 4.4 : JavaScript Program to Calculate Gross Salary using Conditional Statement.


JavaScript Program to Calculate Gross Salary as per following conditions :
Basic Salary <= 10000 : HRA = 20%, DA = 60%
Basic Salary <= 20000 : HRA = 25%, DA = 70%
Basic Salary > 20000 : HRA = 30%, DA = 80%

See the Pen Ex4.4 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Ex 4.5 : JavaScript Program to check an alphabet for Vowel or Consonant using switch-case


The alphabet is made up of 26 letters, 5 of which are vowels (a, e, i, o, u) and the rest of which are consonants.

See the Pen Ex4.5 by ITI COPA (@copaguide) on CodePen.



Tags - JavaScript Praticals Tutorials. JavaScript Introduction. JavaScript Learning Examples in Hindi. JavaScript Practical Exercise and Examples. JavaScript Operators Learning Examples in Hindi. How to use Control Statements if, else, else if, switch case in JavaScript. JS Practical Exercises for if, else, else if, switch case. Learn JavaScript in Hindi These JavaScript practical exercise and examples will assist you in learning JavaScript from basic to advanced. ITI-COPA Practicals Using Basic JavaScript Operators. Step by Step JavaScript Practical's ITI COPA NCVT NIMI Pattern.JavaScript Practicals Guide. Step by Step Learning HTML-JavaScript Programming. JavaScript Basics to Advance in Hindi. JavaScript Practical Guide for Computer Courses ITI-COPA, CCA, DCA, PGDCA, BCA and Competitive Examinations.

COPA-Guide also provides Computer Notes for Computer FundamentalOperating SystemMS-OfficeDatabase Management SystemInternet & HTMLJava ScriptVBAAccounting Software, TallyInternet and E commerce, Computer Networking , Employability Skills



Translate